बैदी, अंशुल दीक्षित
ग्राम पंचायत बैदी में रविवार को एक करोना से संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण से मौत की सूचना मिलते ही पंचायत प्रतिनिधि तुरंत हरकत में आ गए व मौके पर पहुंचे।
पंचायत प्रधान हरमिंदर सिंह गोरा, वार्ड सदस्य व गांव के युवाओं ने मिलकर कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार की तैयारी की।
लकड़ी का प्रबंध करने के बाद इन्होंने पीपीई किट पहनकर शव को घर से श्मशानघाट तक पहुंचाया। पंचायत प्रधान हरमिंदर सिंह ने बताया 58 वर्षीय व्यक्ति दो दिन से बीमार था।
इस कारण उन्हें सिटी केयर अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई। मानवता का परिचय देते हुए पंचायत प्रधान ने गांव के युवाओं के सहयोग से मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस अवसर पर प्रशासन की ओर से पटवारी उपस्थित रहा।