परागपुर- आशीष कुमार
कांग्रेस नेता सुरेंद्र मनकोटिया ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है और डबल इंजन की सरकार बेरोजगारी और महंगाई ही दे रही है। मनकोटिया अपना बूथ बनेगा मजबूत को लेकर परागपुर के पोलिंग बूथ में आयोजित बैठक में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व गांववासियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के नेता सुरेंद्र सिंह मनकोटिया परागपुर के पोलिंग बूथ पर पहुंचे वहां पर गांव वासी और पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने सुरेंद्र सिंह मनकोटिया का भव्या स्वागत किया।
एससी सेल के अध्यक्ष संजीव कुमार, कृष्ण कुमार, सुरेश कुमार सोनी, मोनू पटियाला, हरभजन सिंह भाटिया व मार्ग दर्शक सपेहिया ने पोलिंग बूथ कार्यकारिणी का गठन किया और सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने सुझाव दिए। सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने कहा की महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है।
पेट्रोल 100रुपये गैस 920 रुपये सरसों का तेल 200 रुपये लोग हाहाकार मचा रहे हैं। लोग झूठे जुमले बाजों को कोस रहे हैं यह डबल इंजन की सरकार झूठे जुमलों के बल पर सत्ता में आई है। रोजगार मंत्री, उद्योगमंत्री, ट्रांसपोर्ट मंत्री होते हुए भी आज तक युवाओं को कोई नौकरी नहीं मिली। इन जुमले वालों ने कहा था युवाओं को एक करोड़ नौकरियां देंगे।
अब लोगों और युवाओं ने मन बना लिया है। इस बार के विधानसभा चुनावों में इस सरकार को जड से उखाड़ फेंकना है। मनकोटिया ने कहा की जो सालाना इनकम सर्टिफिकेट बनता है उसकी तह सीमा सरकार को 35 हजार से बढ़ाकर एक लाख तक करनी चाहिए।
जिस से सभी गरीब लोगों का भला हो सके किसी की भी आय 35 हजार रुपये नहीं बन रही है तथा सरकार की तय सीमा में लोगों की आय 35 हजार रुपये नहीं बन रही है तो नोबत लड़ाई झगडे तक पहुंच जाती है। लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। सरकार हर मोर्चे पर फेल ही फेल है।