बीसीए परिक्षा परिणाम में छाए द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत के होनहार।
शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत का बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन) के चौथे सत्र 2022-25 का परीक्षा परिणाम 75 प्रतिशत रहा। सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी द्वारा आयोजित इस परीक्षा में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।
निष्कलंक प्रदर्शन करते हुए, निशांत ने 8.50 एसजीपीए (समान ग्रेड प्वाइंट एवरेज) हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, कशिश ने 8.38 एसजीपीए के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और कृतिका ने 8.19 एसजीपीए के साथ तृतीय स्थान पर कब्जा किया।
इस उपलब्धि के अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा जी ने छात्रों को बधाई दी और साथ ही विभागाध्यक्ष राजेश राणा और उनके सभी शिक्षक वर्ग ने छात्रों के मेहनत और सफलता पर गर्व जताया।
प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को भविष्य की परीक्षाओं के लिए भी प्रोत्साहित किया, ताकि वे संस्थान का नाम और ऊँचा कर सकें।
यह परिणाम छात्रों की मेहनत और संस्थान के समर्पित शिक्षकों की कठिनाईयों का परिणाम है, जो निरंतर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की ओर मार्गदर्शन देते हैं।