बीएमओ तियारा द्वारा आज लिए गए 327 कोरोना सैंपल,60 की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

--Advertisement--

Image

कांगड़ा, राजीव जसवाल 

आज बीएमओ तियारा की तरफ से करोना टेस्टिंग सैंपल लेने के क्रम में 327 कोरोना सैंपल विभिन्न केंद्रों में लिए गए। जिनमें से 60 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोना सैंपल लेने के लिए आज बीएमओ तियारा डॉक्टर संजय भारद्वाज द्वारा बनाई गई टीम ने महत्वपूर्ण कार्य किया।

एचएससी राजल में केंद्र में 84 टेस्ट किए गए जिनमें 18 पॉजिटिव पाए गए। तकीपुर केंद्र में 89 टेस्ट किए गए जिनमें से 11 पॉजिटिव पाए गए। जबकि लंज केंद्र में 41 सैंपल लिए गए। जिनमें 2 पॉजिटिव पाया गए। एचएससी खोली में 1 टेस्ट किया गया और 1 ही पॉजिटिव पाया गया। पीएचसीसी इच्छी केंद्र में 38 टेस्ट किए गए जिनमें 14 पॉजिटिव पाए गए। मंडल केंद्र में 30 कोरोना टेस्ट किए गए जिनमें 5 पॉजिटिव पाए गए तथा दाढ़ी केंद्र में 44 कोरोना टेस्ट किए गए। जिनमें 9 पॉजीटिव पाए गए हैं।

एसडीएम कांगड़ा ने पॉजिटिव पाए गए लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने और जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है उन्हें आइसोलेशन में रहने के लिए कहा है।

साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है, कि कोरोना के लक्षणों के प्रति जागरूक रहें। और इससे बचने के लिए बनाए गए प्रत्येक नियम का पालन करें।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related