बिलासपुर, सुभाष चंदेल
जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने बताया की बिलासपुर युवा कांग्रेस इस कोरोना वैश्विक महामारी में रात दिन जनता की सेवा में लगी हुई है और हर सम्भव मदद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचाई जा रही है,उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन,मास्क,ग्लब्ज,ऑक्सिमिटर, राशन वितरण का कार्य लगातार चलता जा रहा है,उन्होंने बताया कि सदर हल्के में सेवा क्रम को आगे बढ़ाते हुए दयोली,बैरी रजादियाँ,पंजगाई,धौन कोठी,धार टटोह,सोलग जुरासी पंचायतों का दौरा किया गया।
इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव अंकुश ठाकुर मौजूद रहे।आशीष ठाकुर ने बताया कि इस मौके पर सदर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र सन्धु मौजूद रहे। आशीष ठाकुर ने बताया कि इस दौरान युवा कांग्रेस की टीम ने उक्त पंचायतों में जितने भी कोरोना संक्रमित परिवार है। उनके घर द्वार पहुंचकर उनका कुशलक्षेम पूछा ओर अन्य समस्याओं के बारे में उनसे विस्तृत चर्चा की।
आशीष ठाकुर ने बताया कि युवा कांग्रेस की टीम ने सभी कोरोना संक्रमित परिवारों से मिलकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए आयुष क्वाथ काढ़ा वितरित किया।उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में आयुर्वेद की अहम भूमिका रही है आयुर्वेद की वजह से देश के लाखों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला है।
इस मौके पर बैरी रजादियाँ पंचायत प्रधान निशा चंदेल,धार टटोह पंचायत प्रधान सुंदर लाल,पंजगाई पंचायत प्रधान सुनील धीमान,युवा नेता नरेश कुमार,राहुल पंडित,विकास कुमार,भूरि सिंह,राजन शर्मा,अरुण ठाकुर,विवेक चंदेल,प्रकाश ठाकुर,अभिषेक ठाकुर,राहुल ठाकुर व अन्य युवा उपस्थित रहे।