धर्मशाला – हिमखबर – डेस्क
पुलिस थाना धर्मशाला के तहत माता कुनाल पत्थरी मंदिर में हुए चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने चोरी के आरोपी को जिला बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने चोरी के आभूषण को खरीदने वाले बिलासपुर के ही सुनार को भी हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार कुनाल पत्थरी मंदिर में रविवार रात को एक अज्ञात चोर माता का चांदी का छत्र और कुछ अन्य आर्टिफिशियल आभूषण चुराकर ले गया था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के दौरान आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था।
आरोपी ने अपना चेहरा काले कपड़े से ढका था और कपड़े और जूते भी काले ही पहने थे। वहीं, एक नीले रंग का बैग लिया हुआ था। आरोपी की पहचान रामपाल (53) निवासी चलामा, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी ने मंदिर से चाेरी किए चांदी के छत्र को कंदरौर के सुनार सपन कुमार को बेच रहा था।
पुलिस ने चोरी के आभूषण खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार किया है। एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मंदिर में चोरी करने के आरोपी रामपाल को बिलासपुर में गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा चोरी के आभूषण खरीदने वाले सुनार को भी पुलिस ने पकड़ा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपी के खिलाफ पहले ही 28 चोरी के मामलो विचाराधीन
कुनाल पत्थरी मंदिर में चोरी करने के आरोपी रामपाल के खिलाफ अन्य जिलों में भी मामले दर्ज हैं। रामपाल के खिलाफ जिला ऊना, शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों के चोरी के 28 मामले पहले से विचानाधीन हैं।
बताया जा रहा है कि जिस तरह से उसने कुनाल पत्थरी मंदिर में चोरी की थी, ठीक उसी तरह के कपड़े पहनकर अन्य स्थानों पर भी चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। उनके कपड़ों के चलते ही पुलिस ने शक के आधार पर जांच करते हुए उनकी पहचान की है।