फतेहपुर, अनिल शर्मा
नबरात्रों के दौरान जहां क्षेत्र में बिबाह -शादियों सहित अन्य कार्यक्रमो का आयोजन हुआ शुरू हो गया है ।तो वहीं कोरोना काल दौरान हो रहे ऐसे आयोजनों पर जहां प्रशासन ने पहले तो सभी लोगों से अपील की है कि बो ऐसे कार्यक्रमो का हिस्सा बनने से पूर्ब मास्क अबश्य लगाए ।साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें ।
वहीं ज्यादा भीड़ न हो इसके लिये प्रशासन ने एडबाइजरी जारी करते हुए इंडोर कार्यक्रमो में 50 लोगों के उपस्थित रहने ब आउटडोर कार्यक्रमो में 200 कई उपस्थिति रखने के निर्देश दिए हैं । इस पर उपमंडल अधिकारी (नागरिक ) फतेहपुर अंकुश शर्मा ने मीडिया से रूबरू होते बताया सरकार के निर्देशों पर प्रशासन द्वारा ऐसे आयोजन पर अनुमति लेना अनिबार्य कर दिया है ।
कहा ऐसे आयोजनों में कोबिड 19 की गाइडलाइन की अबहेलना होने की सूरत में निरीक्षण कर कारबाई करने के लिये टीमों का भी गठन किया हुआ है ।जोकि ऐसे आयोजनों पर नजर रखे हुए हैं ।
बताया ऐसे आयोजनों में कैटरिंग सहित खाना बंनाने बाले लोगों को भी कोबिड जांच करबाना अनिबार्य किया गया है ।उन्होंने लोगों से फिर अपील की है कि बो अपने आप -अपने परिबार ब समाज को कोरोना महामारी से बचाये रखने के लिये कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन करें अन्यथा बिभागीय कारबाई की गाज भी उन पर गिर सकती है ।