रैहन /अनिल शर्मा :-
उपमण्डल फतेहपुर के कस्बा चमोली से संबंधित रामलाल 37 साल बिजली बिभाग में सेवायें देने के उपरांत सोमबार को उपमण्डल रैहन से सेवानिबृत हो गए हैं ।कोरोना काल को देखते हुए सेवानिबृति को निजी पैलेस में सादे कार्यक्रम के साथ सम्पन्न किया गया ।इस मौके पर अधिशासी अभियंता फतेहपुर केडी शर्मा, एसडीओ रैहन विवेक उपाध्याय,जेई अरुण कुमार, जेई रणजीत सिंह, जेई शिव कर्ण, सहित अन्य बिभागीय कर्मचारियों ने उन्हें उपहार व सामूहिक रूप से वल्टोई देकर सम्मानित किया। व इस मौके पर सेवानिवृत रामलाल ने अपने सेवाकाल के अनुभव सांझे किये ।
बताया उन्होंने 1984 में दैनिक भोगी के रूप में अपनी नौकरी शुरू की थी।जबकि इन दिनों दीणीलारथ में जेई पद पर कार्यरत थे।उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अपने जूनियर को सन्देश दिया कि बो सरकार की दिशानिर्देशों अनुसार जनहित में निरन्तर पारदर्शिता से कार्य करते हुए क्षेत्र के विकास में भागीदार बने।वहीं उन्होंने विभाग को आश्वस्त किया कि जब भी उनकी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सेवा की जरूरत महसूस होगी ।तो जरूर मौका दें ।ताकि अपने अनुभब अनुसार क्षेत्र के विकास में रिटायरमेंट के बाद भी अपना योगदान दे सकूं।