व्यूरो रिपोर्ट
सुजानपुर मुख्य बाजार में आज सुबह आगजनी की एक बड़ी घटना होने से टल गई। शहर में व्यापारी वर्ग अगर मुस्तैदी न दिखाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। मुख्य बाजार में विद्युत सप्लाई के लिए लगाए गए खंभों में एकाएक आग भड़कनी शुरू हो गई।
आग कैसे लगी, इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। खंभों से शुरू हुई आग की लपटें विद्युत वायरिंग को भी जलने लग पड़ी। विद्युत खंभों में हुई स्पार्किंग ने आग का रूप लेकर तारों को जलाना शुरू कर दिया। इसी बीच स्थानीय दुकानदारों में विद्युत विभाग को सूचित किया और विद्युत सप्लाई को बंद करवाया इस क्रम में करीब 2 घंटे तक विद्युत सप्लाई मुख्य बाजार में बाधित रही।