लंज- निजी संवाददाता
भाजपा सरकार द्वारा फेरा-कोहला के लिए स्वीकृत 188.51 लाख रुपये जिसका शिलान्यास समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने 3 दिसम्बर 2018 को किया था। जिससे फेरा गांव की 16.72 हैक्टेयर जमीन कटाव से बच गई।
गौरतलब हो कि फेरा गांव की भूमि पिछले 30 वर्ष से बंजर पड़ी थी।साथ ही वहां के लोग सिंचाई से भी बंचित थे ,पानी न होने की बजह से खेती करना छोड़ दी थी। इस पर मंत्री सरवीण चौधरी ने 41 लाख का बजट कोहला कुहल निर्माण व 188.51 लाख का बजट बाढ़ नियंत्रण कार्य के लिए वर्ष 2018 में स्वीकृत करवाया ।
इन दोनों कार्यों का निर्माण 2020 में पूरा हुआ व करीब 30 वर्षों के बाद एक बार फिर किसानों में उत्साह लौटा व फिर से बंजर जमीन पर धन की फसल व अन्य फैसले लहलहाने लगी। इस वर्ष भारी बारिश के चलते जहां पूरे हिमाचल में सैंकड़ों हेक्टेयर भूमि कटाव हुआ लेकिन गज खड्ड के साथ लगते गांव फेरा ,बटबला में लोगों की जमीनों के लिए बाढ़ नियंत्रण कार्य व कोहला कुहल निर्माण वरदान सिद्ध हुई है।
क्षेत्र के लोगों ने प्रधान अप्पर लंज रेखा देवी, विजय कुमार ,मिलखी राम ,सरदारी लाल,संदीप अशोक व दिलीप सिंह अजय कुमार,संदीप विक्रम सिंह, रघुवीर सिंह ,अरुण कुमार विनोद कुमार,रवि कुमार ने इस कार्य के लिए आइपीएच विभाग व मंत्री सरवीण चौधरी का इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है।