कुल्लू – अजय सूर्या
आनी के छलाच इलाके में एक व्यक्ति ने बाथरूम में छिपकर महिला का नहाते हुए वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल कर दिया। अब आरोपी व एक अन्य महिला ने पीड़ित महिला और उसके बच्चों को धमकाया है।
आरोपियों ने धमकी दी कि उन्हें घर में जलाकर मार देंगे। महिला का पति मनाली में काम करता है जिसने आनी पुलिस थाना में एक महिला सहित आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्त्ता पीड़ित महिला के पति ने कहा कि आरोपी और एक अन्य महिला ने उसके घर के पास आकर उसकी पत्नी और बच्चों को अश्लील गालियां दीं और जलाकर मारने की धमकी दी।
शिकायत में महिला के पति ने कहा कि आरोपी ने पहले उसकी पत्नी की वीडियो बनाकर वायरल की थी जिसके बाद पंचायत में समझौता हुआ था और आरोपी ने दोबारा ऐसी हरकतें नहीं करने का वायदा किया था।
लेकिन बीते रोज आरोपी ने एक महिला के साथ उसकी पत्नी व बच्चों को धमकाया। वार्ड सदस्यों ने इस दौरान बीच-बचाव किया अन्यथा आरोपी उसके परिवार के साथ मारपीट कर सकते थे।
एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन के बोल
एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने आरोपी मोहन और सना के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।