काँगड़ा- राजीव जस्वाल
अगस्त महीने में मांझी खड्ड में आई विनाशकारी बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त हुई गरनाओं, होंसली कूहल की मरम्मत का बीड़ा स्थानीय विधायक पवन काजल ने उठाया है। बाढ़ के पांच महीनों के बाद भी स्थानीय प्रशासन व प्रदेश सरकार द्वारा सिंचाई कूहलों की मरम्मत न करवाने से किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक पवन काजल ने किसानों की सिंचाई कूहलों की मरम्मत की मांग विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी की, लेकिन प्रशासन के कान में कोई जू न रेंगने के बाद किसानों की समस्या को समझते हुए काजल ने अपने निजी खर्च से जेसीबी लगाकर क्षेत्रों से दोनों कूहलों की बहाली का काम शुरू करवा दिया है।
इन कूहलों से पलम क्षेत्र की लगभग एक दर्जन ग्राम पंचायतों की हजारों कनाल भूमि की सिंचाई होती है। और अधिकतर किसान यहां पर सब्जियां और नकदी फसलें पैदा कर अपनी आजीविका कमाते हैं। विधायक पवन काजल ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर अपने निजी जेसीबी से सिंचाई कूहलों को बहाल करने का कार्य शुरू किया है।
ग्रामीणों रणजीत सिंह, करतार सिंह, माया देवी वार्ड पंच, रमेश सिंह, ऊत्तम चांद, उत्तम चंद, सतपाल, बलदेव सिंह खैरा, धनी राम, मेहर चंद, शक्ति चंद, कृष्ण कुमार, पुरुषोत्तम लाल, सुदर्शन, मोहिंद्र सिंह, अमर सिंह, बाल कृष्ण, वीर सिंह, जागो राम, शक्ति चंद, रोशन लाल, ओम प्रकाश, मोनू, सुरेंद्र कुमार, राजिंद्र मिताल, अभिषेक, सुनील खैरा, रजत, साहिल, हरि सिंह, बाबू राम, हरि सिंह, राजेश, ललिता, कुलदीप, निर्मला, कृष्ण, अमरजीत, राकेश, सुरजीत कुमार कोहली, शशि आदि ने विधायक पवन काजल का किसानों को राहत पहुंचाने पर आभार जताया है।