हमीरपुर- हिमखबर संपादक – अनिल कपलेश
जिला हमीरपुर के अंतर्गत राधास्वामी अस्पताल भोटा के पास एक बाइक सवार ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार और महिला दोनों घायल हो गए हैं।
इन्हें राधास्वामी अस्पताल भोटा में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोहली निवासी एक महिला राधास्वामी अस्पताल में आई थी। जब वह अपने घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी तो मोरसु निवासी बाइक सवार ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भी नीचे गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया।
बाइक सवार और महिला को लोगों के सहयोग से भोटा राधास्वामी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर किया गया।
भोटा पुलिस कक्ष के प्रभारी सुरेश का कहना है कि मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।