धर्मशाला- राजीव जस्वाल
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस चौकी योल के तहत धलूं सड़क मार्ग पर कांगड़ा से योल आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस पलटने से हादसे में चार लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि कांगड़ा से योल वाया धलूं आ रही एक निजी बस रिन गांव के पास एक मोटर साइकिल को बचाते हुए खाई में जा गिरी। बस में बीस लोग सवार थे। जिनमें से चार लोगों को चोटें आई है। दो महिलाएं जिन्हें मामूली चोट थी और वह घर चली गई। दो अन्य लोगों का जोनल अस्पताल धर्मशाला में उपचार करवाया जा रहा है।
पुलिस चौकी प्रभारी योल नारायण दास ने घटना कि पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।