हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा 22 जून से संचालित बहुतकनीकी सैमेस्टर/वार्षिक परीक्षाओं में अब तक 77 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा जा चुका है।
व्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा 22 जून से संचालित बहुतकनीकी सैमेस्टर/वार्षिक परीक्षाओं में अब तक 77 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा जा चुका है। इनमें से 22 नकलचियों को तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में स्थापित कंट्रोल रूम से ऑनलाइन निगरानी के दौरान पकड़ा गया है जबकि अन्य 55 बोर्ड द्वारा गठित उड़नदस्तों द्वारा पकड़े गए हैं।
जानकारी के लिए बता दे कि इन परीक्षाओं का समापन 13 जुलाई को हो जाना था लेकिन पिछले दिनों भारी बारिश के कारण कुछ पेपर नहीं हो पाए हैं, जिस कारण उनका संचालन अभी किया जा रहा है। 1-2 दिनों में ये परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। इन परीक्षाओं में लगभग 15423 नियमित/री-अपीयर छात्र/छात्राएं भाग ले रही हैं।
क्या कहते है अधिकारी
तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव आरके शर्मा ने कहा कि बहुतकनीकी सेमैस्टर/वार्षिक परीक्षाओं में करीब 77 परीक्षार्थियों पर नकल के आरोप हैं। अगस्त के प्रथम सप्ताह में आरोपित परीक्षार्थी अपना पक्ष रख पाएंगे।