धर्मशाला- राजीव जस्वाल
बहुतकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग तीन सितंबर से शुरू हो जाएगी, जो विद्यार्थी पालीटेक्नीक प्रथम वर्ष में एडमिशन के इच्छुक हैं और प्रथम चरण काउंसिलिंग में अपना आनलाइन फार्म नहीं भर पाए थे, वह भी अपना आनलाइन फार्म बोर्ड की वेबसाइट पर तीन से छह सितंबर तक भर सकते हैं। जिन छात्रों ने प्रथम चरण के लिए आनलाइन आवेदन किया था तथा सीट अलाट नहीं हुई थी वे भी दूसरे चरण की काउंसिलिंग में अपना फार्म अपडेट कर सकते हैं। यह जानकारी तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया प्रथम चरण में 893 सीटें भरी हुई हैं, इसी तरह जो विद्यार्थी पालीटेक्नीक दूसरे वर्ष में एडमिशन के इच्छुक हैं तथा जो प्रथम चरण की काउंसिलिंग में आनलाइन फार्म नहीं भर पाए हैं वह भी पांच से नौ सितंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दूसरे चरण की काउंसिलिंग में अपनी च्वाइस अपडेट कर सकते हैं।
प्रथम वर्ष डिप्लोमा में एडमिशन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जो प्रथम राउंड काउंसिलिंग में किसी कारण से अपना ऑनलाइन फार्म नहीं भर पाए थे वे भी बोर्ड की वेबसाइट पर तीन से आठ सितंबर तक भर सकेंगे।
आइटीआइ में प्रवेश के लिए प्रथम चरण आनलाइन सीट आवंटन चार से
आइटीआइ में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की आनलाइन सीट आवंटन प्रक्रिया चार सितंबर से शुरू हो रही है। यह प्रक्रिया पहले शुरू होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से शुरू नहीं हो सकी थी। इसकी जानकारी सभी विद्यार्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ईमेल पर प्रेषित की जाएगी। जबकि दाखिले की प्रक्रिया नौ सितंबर तक आइटीआइ में सभी मूल प्रमाण पत्र देकर पूरी करनी होगी।
अगर चयनित विद्यार्थी को एसएमएस व ई मेल प्राप्त नहीं होती है तो वह तकनीकी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रिजस्टर्ड नंबर डाल कर चयन पत्र प्राप्त कर सकता है। निदेशालय तकनीकी शिक्षा ने आइटीआइ में प्रवेश के लिए रिवाइज काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है।