बस की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

--Advertisement--

Image

ब्यूरो- रिपोर्ट 

पुलिस थाना अम्ब के तहत गोंदपुर बनेहड़ा में हुए एक सड़क हादसे में 58 वर्षीय बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे में मौत का शिकार हुआ सुशील कुमार कैलाश नगर, नकड़ोह, थाना अम्ब का रहने वाला था। मामले की थाना प्रभारी अम्ब आशीष पठानिया ने की है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके का निरीक्षण करने के बाद हादसे में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लाया है और मृतक व्यक्ति का शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े आठ बजे सुशील कुमार अपनी बाइक पर दौलतपुर से अपने घर ही तरफ आ रहा था। इस दौरान गौंदपुर बनेहड़ा में पहुंचने पर उसकी विपरीत दिशा से चंडीगढ़ से पठानकोट रुट पर जा रही एचआरटीसी की बस के साथ टक्कर हो गई।

बस की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए सुशील को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से दौलतपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने जब उपचार के लिए उसकी जांच की तो उसकी मौत हो चुकी थी। उधर, घटना के फौरन बाद मौके पर पुलिस ने बस में सवार यात्रियों के बयान कलमबद्ध करके केस दर्ज किए हैं।

यात्रियों ने इसमें बाइक सवार की गलती होने का आरोप लगाया है। उनका कहना है उक्त बाइक सवार के गलत दिशा में आकर बस से टकरा जाने से यह हादसा पेश आया है। वहीं एएसपी ऊना प्रवीण धीमान का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related