पुलिस थाना देहरा के तहत बनखंडी के समीप सीरा द भरो में सोमवार सायं बस व बाइक की टक्कर में युवक की मौत हो गई। मृतयुवक की पहचान 27 वर्षीय बंटी पुत्र वतन चंद निवासी बदायूं डाकघर अंदोरा तहसील अम्ब ऊना के रूप में हुई है।
देहरा, शीतल शर्मा
पुलिस थाना देहरा के तहत बनखंडी के समीप सीरा द भरो में सोमवार सायं बस व बाइक की टक्कर में युवक की मौत हो गई। मृतयुवक की पहचान 27 वर्षीय बंटी पुत्र वतन चंद निवासी बदायूं डाकघर अंदोरा तहसील अम्ब ऊना के रूप में हुई है।
पंजाब रोडवेज की बस (पीबी-08-सीएक्स 7470) धर्मशाला की ओर जा रही थी। बंटी बाइक (एचपी-19-ई-5781) पर अंब की ओर से आ रहा था। सीरा द भरो में दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बंटी गंभीर रूप से घायल हो गया।
रानीताल पुलिस चौकी की टीम ने उसे सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया और डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बंटी पोकलेन चलाता था।
डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।