व्यूरो, रिपोर्ट
कलारत्नम फाउंडेशन ऑफ़ आर्ट सोसाइटी की ओर से आर्टिस्ट रिशु कुमार को गोल्ड अवार्ड से नबाजा गया | अंतर्राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में रूस, स्पेन, इटली, जर्मनी, फिलीपींस, बिट्रेन, ऑस्ट्रेलिया, तेजानिया, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, जर्मनी, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, बुल्गारिया, ब्रिटेन, रोमानिया, नीदरलैंड, यूएसए, ग्रीस, पोलैंड, इत्यादि 35 देश के कलाकरो के चित्र प्रर्दशित किए गए |
कलाकार रिशु का भुधा मॉड्न् आर्ट वाटर कलर में चयनित हुआ और पुरस्कृत किया गया | संस्था के अध्यक्ष कुलदीप वर्मा तथा उपाध्यक्ष नीरज वर्मा और सचिव अरून कुमार कश्यप एवम् मैनेजर सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि रिशु के द्बारा बनाए गए चित्र को जुर्री ने चयनित करके गोल्ड अवार्ड के लिए चुना और उज्वल भविष्य की कामना की | आर्टिस्ट रिशु कुमार ने भी जूरी के प्रति आभार ब्यक्त किया |
बही सीनियर आर्टिस्ट्स ने भी रिशु कुमार को बधाई दी व् परिवार बालो ने भी रिशु कुमार को बधाई दी | रिशु कुमार ने बताया इससे पहले भी वह अंतराष्ट्रीय स्तर पर दो बार गोल्ड अवार्ड जीत चुके है |