बिलासपुर, सुभाष चन्देल:
जिला बिलासपुर के अंतर्गत झंडूता बरनोट जंगल की आग अभी ठण्डी भी नहीं हुई थी कि दोबारा जंगल में आग भड़क उठी। जंगल में आग कैसे लगी वन विभाग के कर्मचारी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। अनुमान के अनुसार बीते दिन जंगल में चीड़ के पेड़ों से चिंगारी उठने या स्थानीय लोगों ने अपनी मलकीत भूमि में घास फूस जलाने का प्रयास किया होगा। जंगल की आग बुझाने में वन रक्षक देश राज फायर वाचर रमेश कुमार, राज कुमार, अविनाश, मेहर चन्द, रोशन लाल, स्थानीय लोगों मिथुन चन्देल,बलबीर चन्देल, अजय चन्देल, नवीन चन्देल,फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों संजय भारद्वाज, गोपाल दास,हंस राज,सुरेश कुमार ने जंगल की आग बुझाने में सहयोग किया। आग को समय पर काबू पा लिया गया नही तो बरनोट जंगल का करीब 25 हेक्टेयर जंगल आग की भेंट चढ़ सकता है।
*वन परिक्षेत्र अधिकारी झंडूता के बोल*
वन परिक्षेत्र अधिकारी झंडूता अशोक शर्मा के अनुसार जंगल में आग कैसे लगी जानकारी जुटाई जा रही है।उन्होंने कहा कि बीते दिन जंगल में लगी आग से चीड़ के पेड़ों से उठी चिंगारी या लोगों ने अपनी मलकीत भूमि से घास फूस जलाने का प्रयास किया होगा। आग लगाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।