बद्दी में फिर एक बार हुई पत्रकार के साथ बदतमीजी

--Advertisement--

बीबीएन – रजनीश ठाकुर

बद्दी में आए दिन वर्करों के साथ कंपनियां शोषण कर रही है। प्रशासन की कमी के कारण जहां वर्करों को दिन-रत कंपनियों के शोषण की मार पड़ रही है। जब प्रशासन नहीं सुनता है, तो बद्दी नालागढ़ के मजदूर मीडिया को अपना आखरी सहारा मानते हैं। और मीडिया के पास शिकायत लेकर आते हैं और मीडिया अधिकारी अपनी जान पर खेलकर कंपनी के अधिकारियों से उन वर्करों के लिए बात और उनके अधिकारों को लेकर बात करते हैं।

लेकिन बद्दी में अब यह आम हो गया है, बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रिया वर्करों का शोषण तो कर रही है, लेकिन पत्रकारों के साथ भी बदतमीजी पर उतरे आ रही हैं। ऐसा ही मामला आज प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के स्टेट सचिव और न्यूज़ इंडिया नेटवर्क टीवी के डायरेक्टर निर्मल सिंह राणा सन फाइन हेल्थ केयर लोधीमाजरा कंपनी पहुंचे और शोषित कर्मचारियों के साथ मिले तो कंपनी के मालिक ने निर्मल सिंह राणा के साथ बदतमीजी की और गलत व्यवहार किया।

जिससे बद्दी के सभी पत्रकारों मैं रोज़ प्रकट हुआ है। पत्रकारों ने कहा कि इस बारे एसपी बद्दी मोहित चावला से मिलेंगे और अपनी शिकायत दर्ज करवाएंगे कि हमने कंपनी मालिक को क्या ऐसा गलत बोल दिया कि कंपनी मालिक ने हमारे साथ बदतमीजी की।

बता दें कि बद्दी में पत्रकारों के साथ बदतमीजी होना एक आम बात हो गई है। पत्रकारों ने यह भी कहा कि पहले भी कुछ पत्रकारों के साथ बदतमीजी हुई हैं और कई बार पुलिस प्रशासन के पास शिकायत दी गई लेकिन पुलिस ने हल्की-फुल्की कार्रवाई करके ही छोड़ दिया लेकिन अब लगता है कि पुलिस को पत्रकारों के साथ भी न्याय करना पड़ेगा और कड़े से कड़ा एक्शन लेकर इन कंपनी मालिकों के ऊपर केस दर्ज किया जाए।

सभी पत्रकारों ने कहा कि चौथा स्तंभ मीडिया है जो हर आम नागरिक की आवाज सरकार तक पहुंचाता है लेकिन ऐसी धुरंधर कंपनियां गलत के साथ-सथ वर्करों का शोषण करती है। फिर जब मीडिया कर्मचारी वर्गों की आवाज उठाने के पास जाते हैं तो इनके साथ ही बदतमीजीया होनी शुरू हो जाती हैं। क्योंकि इन कंपनियों को किसी भी तरह का डर नहीं है कंपनियां पत्रकारों को उल्टी-सीधी धमकियां देती है तो पत्रकार कैसे स्वतंत्रता होकर लिख सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

बैंक अधिकारी ने अपने ही स्टाफ की युवतियों से की छेड़छाड़, मामला दर्ज

बैंक अधिकारी ने अपने ही स्टाफ की युवतियों से...

विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए वेबसाइट और ऐप विकसित करेगी प्रदेश सरकार

शिमला - नितिश पठानियां  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने श्रम...

श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा नूरपुर में दिव्य रथ यात्रा का आयोजन

श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा नूरपुर में दिव्य...

आपदा के अंधेरे में उम्मीद की रोशनी बना एचपीएसईबीएल

दो दिनों में बहाल किए 1294 ट्रांसफार्मर, राहत कार्य...