गन प्वांइट पर लूट के मामले में त्वरित कार्रवाई न करना पड़ा भारी
बद्दी, सुभाष चंदेल
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में गन प्वाइंट पर छीनाझपटी के मामले की जांच में कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बद्दी के एक आईओ (इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर) सहित नाइट पैट्रोलिंग में तैनात चार पुलिस जवानों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
बताते चलें कि गत शुक्रवार की रात बद्दी के वार्ड नंबर 9 में फेज 3 के पास दो बाइक सवार हथियार बंद बदमाश एक सब्जी विक्रेता से हजारों रुपए छीनकर फरार हो गए थे। पीडि़त ने घटना के तुरंत बाद पुलिस को इस सबंध में सूचना दे दी थी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने इस वारदात को लेकर सुस्त रवैया अपनाए रखा।
यही वजह रही की मामले की जांच देरी से शुरू हुई, नतीजतन बाइक सवार बदमाश इलाके से बाहर भागने में कामयाब रहे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात घटी इस घटना की सूचना शनिवार दोपहर बाद एसपी बद्दी को मिलने के बाद बद्दी थाने का पूरा स्टाफ हरकत में आया और मामले की जांच शुरू हो सकी।
एसपी बद्दी ने इस पूरे मामले में पुलिस कर्मियों की सुस्त कार्यप्रणाली का कड़ा संज्ञान लेते हुए पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। (एचडीएम)
एसपी बोले, कोताही नहीं होगी बर्दाश्त
एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि अमरावती के पास स्नैचिंग के मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं करने पर ड्यूटी पर तैनात नाइट आईओ और नाइट पैट्रोलिंग ड्यूटी के चार जवानों को निलंबित कर दिया गया है।