चुवाड़ी, अनिल चम्बयाल
भटियात ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यकारणी की बैठक का आयोजन अंबेडकर भवन चुवाड़ी में किया गया है । जिसमें प्रदेश कांग्रेस के कमेटी के सचिव व भटियात विधानसभा चुनाव क्षेत्र के प्रभारी बलविंदर ठाकुर उपस्थित रहे।
इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रवक्ता व पूर्व विधायक भटियात कुलदीप सिंह पठानिंया ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को हर बूथ पर मजबूत करने के लिए व आज के दौर में बढ़ती मंहगाई मुख्य मुद्दा था।
कुलदीप सिंह पठानिंया ने कहा कि जिस प्रकार हर दिन पैट्रोल व डीजल की कीमतें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिस कारण आम लोगों से खाने पीने की चीज़ों पर यह असर देखा जा रह। बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।और भटियात का युवा गलत और जा रहा है।
कुलदीप सिंह पठानिंया ने कहा कि जिस प्रकार स्थानिय विधायक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बतमीजी कर है। उसकी कांग्रेस पार्टी कड़ी निंदा करती है। और आगामी दिनों में इसका मुँह तोड जबाब दिया जाएगा ।
पठानिंया ने कहा कि सिहुंता कौलेज व बहुद्देशीय खेल सटेडीयम का बजट का प्रावधान होने का बाबजूद भी इनका काम पिछले चार सालों से रूका पड़ा है।जिसमें स्थानिय विधायक की नाकामी साफ दिखाई दे रही है।
इस मौके पर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम सिंह चंबियाल,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के महासचिव विजय सिंह कंवर,बलाक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष कृष्ण चंद चेला,जिला उपाध्यक्ष मनोज महाजन, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुनाभ सिंह पठानिंया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप जसरोटीया व कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।