महिंद्र सिंह:बग्गा-कुठेड़/
बच्चे के घुम होने पर परिजनों ने जल्दबाजी में फ़ेसबुक में बच्चे के पुराने स्कूल का आई कार्ड किया उपलोड । लेकिन आई कार्ड ने की बच्चे को ढूंढने में मदद । मुख्याध्यापक न्यू ईरा पब्लिक स्कूल कुठेड़ ने आज हिम् खबर में प्रेस नोट जारी किया कि, पिछले कल जो बग्गा का बच्चा घुम हुआ था वो उनके स्कूल में पिछले साल पढ़ता था और अब वो सरकारी स्कूल बग्गा में पढ़ता है । बच्चे के घर वालों ने बताया की जल्दबाजी में जब उसका फ़ोटो नही मिला तो उन्होंने एक साल पुराना आई कार्ड फेसबुक पर अपलोड कर दिया, जिससे सभी को गलतफहमी हो गई कि बच्चा प्राईवेट स्कूल का विद्यार्थी है ।
परंतु बाद में पता चला कि विद्यार्थी एक सरकारी स्कूल का विद्यार्थी है । स्कूल के अध्यापकों का कहना है कि बच्चा पिछले कल सुबह स्कूल ही नही पहुंचा । जबकि दोनों भाई एक साथ घर से निकले थे । बड़ा भाई स्कूल पहुंच गया जबकि दूसरा भाई कहीं ओर निकल गया ।उसी आई कार्ड के आधार पर एक सज्जन ने रात के करीब 7 और 8 बजे के बीच इस बच्चे को जसूर (गंगथ) में पकड़ लिया ।
और आई कार्ड के ऊपर दिए मोबाइल नंबर पर फोन करके उसके घर वालों को खबर दी ।और घर वालों ने आकर बच्चे को संभाला और घर ले आये ।घर वालों ने मुख्याध्यापक न्यू इरा पुब्लिक स्कूल कुठेड़ का धन्यवाद किया कि अगर उनके पास बच्चे का एक साल पुराना आई कार्ड नही होता तो शायद बच्चे को ढूंढ पाना बहुत मुश्किल होता ।