चम्बा- भूषण गुरुंग
भटियात विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ददरियाडा से चक्की रोड में आ रही फारेस्ट क्लीयरेंस की दीक़त को दूर करने के लिए आज भट्टियात विधानसभा क्षेत्र के यशस्वी विधायक एवं मुख्य सचेतक हिमाचल प्रदेश बिक्रम जरयाल के आदेशानुसार NIT हमीरपुर की टीम और लोकनिर्माण विभाग की टीम ने ददरियाडा से चक्की रोड का निरीक्षण कर लिया है अति शीघ्र फारेस्ट क्लीयरेंस मिल जाएगी।
आपको बता दे कि विधायक ने इस रोड को विधायक प्राथमिकता में डाला हुआ है और इस रोड की 35 करोड़ की DPR तैयार हो चुकी है, निकटतम भविष्य में ददरियाडा से चक्की रोड का कार्य माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और माननीय विधायक बिक्रम जरयाल के कर कमलों द्वारा शुरू कर दिया जाएगा।
सड़क सुविधा मिलने से बहुत से लोगों का जीवन सरल हो जाएगा, आने वाले समय में यह इलाका पर्यटन की दृष्टि से अपना अलग ही अंदाज दिखाएगा, इस सड़क के बन जाने से यहाँ के लोग जरयाल जी को युगों युगों तक याद रखेंगें, हमें पूर्ण विश्वास है जरयाल जी शीघ्र इस सड़क का कार्य आरंभ करके भट्टियात वासियों को जीवन का सबसे बड़ा तोहफा देंगें।

