नूरपुर- देवांश राजपूत
भडवार में आयोजित दो दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस समापन समारोह में प्रमुख समाजसेवी व भाजपा जिला महामंत्री रणबीर सिंह निक्का ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस प्रतियोगिता में हिमाचल के साथ साथ पंजाब व हरियाणा की लगभग 16 टीमों ने भाग लिया । फाइनल मैच फाजिल्का व शेरे पंजाब के बीच खेला गया। जिसमें फाजिल्का ने शेरे पंजाब को हरा कर विजेता का खिताब अपने नाम किया ।
क्लब ने विजेता टीम को 31000 रुपये और उपविजेता 21000 रुपये इनाम राशि के साथ चमचमाती ट्रॉफियों से सम्मानित किया।वही कब्बड्डी लीग के आयोजको ने रणवीर सिंह निक्का का जोरदार स्वागत किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए रणवीर सिंह निक्का ने कहा की खेलो के माध्यम से ही युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है । उन्होंने कहा कि जिस तरह आज का युवा नशे की दलदल में फंस कर अपना जीवन बर्बाद कर रहा है। ऐसे में खेले ही एकमात्र विकल्प है की उनका ध्यान खेलो की तरफ मोड़ कर नशे की दलदल में जाने से बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि वह हमेशा युवाओं के साथ है और इस तरह के आयोजनों में उनका सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने भडवार कब्बड्डी लीग का आयोजन पर क्लब के चेयरमैन अभिनव महाजन, प्रधान विशाल पराशर, उपप्रधान पवन जम्वाल,सचिव मलकीत मनु,कोषाध्यक्ष सुरिंदर पठानिया,विक्की धीमान, सुनील धीमान,जनक जम्वाल सहित सभी क्लब के सदस्यों की प्रशंसा की व इसके सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
समारोह के दौरान रणवीर सिंह निक्का ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नगद इनामों से सम्मानित किया। रणवीर सिंह निक्का ने अपनी तरफ से 31हजार रूपए की राशि आयोजको को भेंट की।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर उनके साथ जतिंद्र पठानिया, लेख राज शर्मा ,रमेश शर्मा, बॉबी राणा आयोजक समिति के सदस्य व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी उपस्थित रहे।