फतेहपुर ज्वाली उपमंडल क्षेत्र के कई स्थानों पर खूब फल फूल रहा अवैध शराब का धंधा, मुकदशक वना बैठा आबकारी विभाग
ज्वाली – शिबू ठाकुर
पुलिस जिला नूरपुर के मंडल फतेहपुर ,उपतहसील रे, नूरपुर तथा ज्वाली, में भले ही शराब माफिया पर कारवाई के बड़े बड़े दावे किए जाते रहे हों, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ब्यां कर रही है।
यहाँ कई ऐसे स्थान हैं, जहाँ पर शराब माफिया जोरों से सक्रिय है और कारवाई नाकाफ़ी है। जिससे लगता है कि आबकारी विभाग ने मौन स्वीकृति प्रदान कर रखी हो।
सूत्रों की मानें तो फतेहपुर उपमंडल सहित ज्वाली, क्षेत्र के अन्य स्थानों पर अवैध शराब का धंधा खूब फल फूल रहा है। तथा नूरपुर जिला एक्साइज आबकारी विभाग मुकदशक वना हुआ है। माफिया का खौफ इतना है कि क्षेत्र के लोग भी शराब माफिया के विरुद्ध सामने आने से कतराते हैं।
नूरपुर एक्साइज एवं कराधान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आपकों बता दें कि एक्साइज जिला नूरपुर के अंतर्गत नूरपुर, फतेहपुर, ज्वाली, इन्दौरा से चालू वर्ष में 118 करोड़,10 लाख,14 हजार का राजस्व एक्साइज से प्राप्त हो रहा है।
लेकिन विभाग की कथित लापरवाही के कारण एक्साइज औकशन होने के बाद भी 10 महीने से अधिकत अहातो वालों ने लाइसेंस के लिए अप्लाई नहीं किया है और 50 से भी ज्यादा अहाते बिना परमिशन के चल रहे हैं। जिससे प्रतिवर्ष प्रदेश सरकार को लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
लोगों की मानें तो नाम ना छापने की शर्त पर वे कहते हैं कि यह सब विभाग की देखरेख व कथित मिलिभगत से हो रहा है। ना तो पंचायतें इनके विरुद्ध कारवाई करती नजर आती है और न ही समाजसेवी संगठन इस ओर ध्यान दे रहे हैं।
नशा उन्मूलन अभियान तो जैसे कागज़ों में सिमटकर रह गया हो और नशा निवारण समितियां भी मौन नजर आ रही हैं। ऐसे में अवैध शराब के कारोबार पर कैसे लगाम लगे, यह यक्ष प्रश्न है। जनता ने पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग से शराब माफिया के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने की मांग की है।
अधिकारी के बोल
इस संबंध में उपायुक्त राज्य कर एवं कराधान विभाग नूरपुर के एडिशनल कमिश्नर रमेश चंद ने कहा कि विभाग समय-समय पर अवैध पर शराब माफिया पर कार्रवाई कर रहा है तथा शीघ्र ही विना परमिशन चल रहे अहातो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।