फतेहपुर, अनिल शर्मा
फतेहपुर के वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र मिन्हास पर उनके घर के समीप जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि फतेहपुर के वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र मिन्हास पर भट्टियां के पूर्व प्रधान के भाई द्वारा जानलेवा हमला हुआ है ।
आपको बता दें कि पिछले दिनों पूर्व प्रधान का एक गड़बड़ झाला सुरेंद्र मिन्हास द्वारा उजागर किया गया था। जिसमे भाटियाँ के एक्स प्रधान की भूमि पर पौधारोपण हुआ ही नही है लेकिन बोर्ड पर दर्शा दिया गया था कि पौधरोपण हुआ है।
इसी मामले को पत्रकार सुरेंद्र मिन्हास द्वारा उजागर किया गया था। परन्तु ये बात पूर्व प्रधान ओर उनके भाई को रास न आई औऱ आज पूर्व प्रधान के भाई द्वारा सुरेंद्र मिन्हास पर जानलेवा हमला किया गया। जिससे सुरेंद्र मिन्हास बुरी तरह घायल हुए है। उनको काफी चोट भी आई है तथा हाथ फ्रेक्चर हुआ है।
घायल अवस्था में सुरेंद्र मिन्हास को फतेहपुर अस्पताल पहुंचाया गया तथा वहां पर उनका इलाज किया जा रहा हैं। इसी के साथ पुलिस मामले की जांच कर रही है।