फतेहपुर – अनिल शर्मा
कांगड़ा जिले के उपमंडल फतेहपुर में चले तीन दिवसीय कबड्डी महाकुंभ में सिहाल विजेता व रियाली उपविजेता बनी है।रविवार देर रात कार्यक्रम का समापन हुआ। तीन दिनों तक 43 टीमों के बीच हुए मुकाबलों के बाद रियाली, बटाहड़ी, सिहाल व बडूखर की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
पहले सेमीफाइनल में रियाली कबड्डी टीम ने बटाहड़ी कबड्डी टीम को 47-20 के अंतर से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सिहाल कबड्डी टीम ने बडूखर कबड्डी टीम को 28-22 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
देर रात तक चले फाइनल मैच में सिहाल और रियाली के बीच कांटे के मैच के बीच पहले हाफ में सिहाल की टीम 22-16 के साथ बढ़त बनाकर दूसरे हाफ में मैच 42-28 के अंतर से जीत कबड्डी ट्राफी अपने नाम की ।
समापन समारोह में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री बतौर मुख्यातिथि फतेहपुर पहुंचे। मुख्यातिथि ने विजेता टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
समापन समारोह में फतेहपुर के विधायक भवानी पठानिया सहित सैकड़ों युवाओं सहित कब्ड्डी खिलाड़ियों द्वारा मुकेश अग्निहोत्री का फतेहपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
वहीं मुख्यातिथि ने फतेहपुर के विधायक भवानी पठानिया द्वारा लगातार खेलों के आयोजन कर युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने के प्रयासों को सराहा।
उन्होंने कहा कि युवा खेलों में अधिक से अधिक समय दें। इससे खेलों के आनंद के साथ -साथ मानसिक व शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रहेगें। विजेता टीम को इकतीस हजार व उपविजेता को इक्कीस हजार नगद राशि सहित अन्य पुरस्कार दिया गया।