फतेहपुर- अनिल शर्मा
हिमाचल प्रदेश युवा सेना फतेहपुर उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगी। हिमाचल प्रदेश युवासेना अध्यक्ष नरेश कुमार संजू व प्रदेश प्रवक्ता भूपिंदर मेहरा की अध्यक्षता भरमाड़ कार्यालय में बबैठक की गई। बैठक में प्रदेश युवासेना पदाधिकारियों राजेश कोंडल, रविंदर बिंदी, उपेंद्र (अंकु), अजय कुमार, शिव कुमार (बिक्कु), विशाल शर्मा ने भाग लिया। बैठक में युवाओं ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की।
राशपाल को युवासेना अध्यक्ष कांगड़ा, इंदरजीत को युवा सेना मंडल अध्यक्ष जवाली, दिनेश कुमार को सचिव जवाली, सुनील कुमार को युवासेना उपाध्यक्ष जवाली, रवि शर्मा को युवा सेना प्रभारी फतेहपुर नियुक्ति किया गया। युवा सेना अध्यक्ष नरेश कुमार संजू ने बताया कि जल्द ही फतेहपुर मे बड़ी मीटिंग का आयोजन किया जाएगा और फतेहपुर विधानसभा के उप चुनाव में युवा सेना अपना प्रत्याशी उतारेगी। इस बारे अंतिम निर्णय फतेहपुर में होने वाली बैठक में प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी।
युवा सेना आगामी आने वाली चुनौतियों के लिए पूरी तरह से तैयार है। फतेहपुर उप चुनाव में युवा सेना अपना प्रत्याशी उतार रही है। दमदार व लोगों में पकड़ रखने वाले साथी को ही तरजीह दी जाएगी। युवा सेना से युवा जुड़ रहे हैं। संगठन में जुड़ने वाले युवाओं का पूरा मान सम्मान है। युवा सेना ने हुंकार भर दी है अब अआने वाली चुनौतियों से निपटा जाएगा। युवा इसके लिए तैयार हैं। जल्द ही आयोजित होे वाली बैठक में प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा। उसके साथ ही प्रचार अभियान तेज होगा।