पड़ोसी राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते आज उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया

--Advertisement--

शिमला,जसपाल ठाकुर 25 फरवरी:

पड़ोसी राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते आज उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। उपायुक्त ने बताया कि पड़ोसी राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बैठक का आयोजन किया गया है ताकि जिला में कोरोना पर लगी रोक को बरकरार रखा जा सके।

उन्होंने बताया कि जिला में पड़ोसी राज्यों से पर्यटकों की ज्यादा तादाद है, जिसके लिए जिला में सरकार द्वारा कोविड-19 के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करवाना आवश्यक है। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए बताया कि बसों में ओवर लोडिंग, सैनेटाइजेशन व मास्क का प्रयोग करना सुनिश्चित करें।

पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए बताया कि होटल, रेस्टोरेंट आदि में कोविड विशेष मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करवाना सुनिश्चित करें तथा होटल आदि में जागरूकता सामग्री वितरित करना व होटल एसोसिएशन से कोविड-19 के प्रति बातचीत कर जागरूक करें ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचाया जा सके।

उन्होंने पुलिस विभाग को आदेश जारी करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के चल रहे पर्यटक व स्थानीय निवासी, विशेष मानक संचालन प्रक्रिया की अवहेलना कर रहे लोगों के चालान किए जाए। उन्होंने स्कूल, काॅलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को पुनः विशेष मानक संचालन प्रक्रिया जारी करने के आदेश दिए ताकि इन संस्थानों को कोविड संक्रमण के फैलाव से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला में स्कूल, काॅलेज, होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी चालक आदि की रेंडम सैपलिंग भी की जाएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर ठाकुर, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था प्रभा राजीव, जिला पर्यटन अधिकारी जी.डी. काल्टा, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ. युगवीर सिंह एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

भनाला से चौरी वाया पक्का टियाला बस सेवा का शुभारंभ

सिंचाई और सड़क परियोजनाओं से ग्रामीणों को बड़ी राहत:...

कृषि लोन पर 50% ब्याज माफ़ करने वाला हिमाचल पहला राज्य

राष्टीय बैठक में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु की...

दो किलो चरस के साथ 18 वर्षीय युवक काबू, गाड़ी में बैठकर बेच रहा था नशा

हिमखबर डेस्क  पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए...