पठानकोट, भूपेंद्र सिंह राजू
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सौजन्य से हरिनगर ढांगु रोड़ व नत्थू नगर शिव मंदिर के प्राइमरी स्कूल में प्लस पोलियो कैंप लगाया गया। दोनों कैंप में 385 बच्चों को पोलियों ड्राप पिलाई गई। कैंप का उद्घाटन नगर सुधार ट्रस्ट के अध्यक्ष भभूति शर्मा जी ने रिवन काट और बच्चों को ड्राप पिला कर किया गया।
इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी पठानकोट संस्था के मैनेजर ब्रह्माकुमार प्रताप, गीतांजलि, वलवन्त राम, तरसेम लाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजनी, सिविल अस्पताल के जोगिंदर पाल, कश्मीर कोर, रजनी कोर, सुशील आदि लोग मौजूद रहे।