प्रैस क्लब हमीरपुर की बैठक में उठा भवन निर्माण और बैंक खाते से छेड़छाड़ का मुद्दा

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

प्रैस क्लब हमीरपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को सम्राट कैफे हमीरपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रैस क्लब के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने की, जबकि महासचिव अरविंद्र कुमार ने बैठक का संचालन किया। बैठक के दौरान प्रैस क्लब के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि प्रैस क्लब के भवन के लिए शहर में उपयुक्त भूमि की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि एक जगह को उपयुक्त पाया गया है, जो राजस्व विभाग की जमीन है। जल्द ही इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी ताकि प्रैस रूम का निर्माण शहर के भीतर ही किया जा सके। इस अवसर पर प्रैस क्लब के बैंक खाते से छेड़छाड़ का मामला भी उठाया गया।

सुशील शर्मा ने बताया कि कुछ लोगों ने पंजीकृत प्रैस क्लब के बैंक खाते से छेड़छाड़ की है, जिसकी सूचना पुलिस को दी जा चुकी है। यह मामला अब माननीय न्यायालय में है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में क्लब के सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए, जिन्हें सकारात्मक रूप से सुना गया। अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया ताकि क्लब के माध्यम से मिलने वाले लाभों का उचित उपयोग किया जा सके।

ये रहे उपस्थित

बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, नीलकांत भारद्वाज, उषा चौहान, कंचन शर्मा, जसवीर कुमार, महासचिव अरविंद्र सिंह, पूर्व महासचिव पंकज भारतीय, अशोक राणा, संगठन सचिव विशाल राणा, प्रैस सचिव सुरेंद्र ठाकुर, प्रवक्ता जीवन कुमार, सचिव मोहन चैहान, पुनीत शर्मा, राजकुमार, राजेश कुमार खन्ना, नरेश कुमार, विकेश कुमार, मीना ठाकुर, विवेकानंद शमा, कमलेश कुमार, संदीप शर्मा, सोनम शर्मा, बविता चंदेल, संदीप ठाकुर भी उपस्थित रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...