प्रेम करने का अंजाम, प्रेमिका के घर में ही युवक का सिर किया धड़ से अलग

--Advertisement--

व्यूरो रिपोर्ट

मेरे परिवार के लोग उसे मार रहे हैं। आपलोग प्‍लीज उसे बचा लीजिए। वरना वे उसकी जान ले लेंगे। ये शब्‍द उस प्रेम की प्रेमिका के थे, जिसे मार डाला गया। बात हो रही है प्रेम कुमार यादव की। जिसकी हत्‍या कर शव को गंडक नदी में फेंक दिया गया था। विश्‍वंभरपुर थाने की पुलिस ने काला मटिहनिया के पास से रूपछाप निवासी भिखारी यादव के 23 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार यादव का शव रविवार को पुलिस ने बरामद किया था। तीन अगस्‍त (मंगलवार) की शाम अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेम सिपाया खास गांव गया हुआ था। तब से वह लौटकर नहीं आया। स्‍वजनों काे अनहोनी की आशंका हुई। थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी। पुलिस छानबीन में जुटी थी इसी क्रम में शव बरामद हुआ।

पल-पल की जानकारी देती रही प्रेम की प्रेमिका

परिवार के लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 9 बजे प्रेम अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था। करीब साढ़े दस बजे युवक की प्रेमिका ने प्रेम की बहन के नंबर पर फोन कर बताया कि उसके परिवार के लोगों ने प्रेम को अपने कब्‍जे में ले लिया। वे उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं। लड़की ने बताया कि आप लोग उसे बचा लीजिए वरना मेरे परिवार के लोग उसकी जान ले लेंगे। वह बार-बार कॉल कर घटनाक्रम की जानकारी देती रही। परिवार के लोग बदहवास हो गए। इसके बाद लड़की का संपर्क प्रेम के परिवार के लेागों से कट गया।

गंडक नदी से मिला था सिरकटा शव

परिवार के लाेग भागते हुए थाने पहुंचे। हत्‍या कर शव गायब करने की प्राथमिकी दर्ज करा दी। पुलिस का अनुसंधान प्रारंभ हुआ। छपरा से पहुंची डाग स्‍क्‍वायड की टीम लाई गई। खोजी कुत्‍ता सीधे गंडक नदी तक पहुंचा। इसके बाद शंका मजबूत हुई कि हत्‍या कर शव को नदी में फेंका गया है। पुलिस लगातार अन्य थानों के सहयोग से गंडक नदी के आसपास नजर रखते हुए युवक की खोज कर रही थी। इसी बीच रविवार को शव गंडक नदी से बरामद किया गया। युवक का शव बरामद होने की सूचना के बाद उसके परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लावारिस बच्चे के परिजन नहीं आए तो शुरू होगी दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया

हिमखबर डेस्क  जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य ने...

चंडीगढ़ में नौकरी कर रहे हिमाचल के युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जिले के सुजानपुर स्थित ग्राम पंचायत बनाल...