शाहपुर – कोहली
शिव मंदिर तत्वानी में 14 अप्रैल को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा । जानकारी देते हुए मंदिर के महंत शिव गिरी ने बताया हर साल कि तरह इस साल भी भण्डारे का आयोजन बड़ी धूम-धाम से किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शिव जल अभिषेक किया जायेगा और महायज्ञ सुबह 9:30 बजे, पूर्ण आहूति 11 बजे होगी, और 12 बजे से भण्डारा शुरू किया जायेगा। जिसमें सभी सपरिवार सहित सादर आमन्त्रित है।