प्रबुद्ध भारत फाउंडेशन करवाने जा रहा परिक्षा का आयोजन, विद्यार्थियों को मिलेगी आकर्षक इनाम राशि 

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरूंग 

25 अगस्त 2024 रविवार सुबह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक प्रबुद्ध भारत फाउंडेशन द्वारा परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। चम्बा में भी अम्बेडकर मिशन सोसायटी चम्बा उक्त परीक्षा को आयोजित कर रही है। परीक्षा के लिए किताबें चम्बा पहुंच गई हैं।

इस वर्ष विषय “आधुनिक भारत के निर्माता डा. अम्बेडकर रहेगा। प्रश्न इसी पुस्तक से संबंधित होंगे। प्रश्नों का स्वरूप वस्तुनिष्ठ (objective) होगा और 100 प्रश्नों का उत्तर 1 घंटे में देना होगा।

यह परीक्षा दो वर्गों में आयोजित होंगी। एक वर्ग कक्षा छठी से बारहवी तक का होगा तथा दूसरा वर्ग 40 वर्ष तक के प्रतिभागियों का होगा, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थी तथा कोई भी अन्य जिसकी आयु 40 वर्ष तक हो,परीक्षा परीक्षा में भाग लेने की पात्रता रखता है।

यह परीक्षा पंजाब राज्य के विभिन्न केंद्रों में भी आयोजित की जा रही है। प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वित्तीय तथा त्रित्तीय रहने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 50000,20000तथा 10000 रूपये की राशि इनाम स्वरूप दी जाएगी।

इसके अलावा दोनों वर्गों की सांझी मेरिट में पहले 250 प्रतियोगियों को 1000-1000 रूपये की राशि इनाम स्वरूप रखी गई है।

परीक्षार्थी क्लिप बोर्ड तथा नीले बॉल पॉइंट पेन के साथ आधा घंटा पहले 9.30 प्रातः उपस्थित होंगे तथा पुस्तक में उपलब्ध फार्म भर कर परीक्षा प्रभारी को सौंपेंगे।

परीक्षा के परिणाम 03 नवम्बर 2024 को 10.00 बजे डा. अम्बेडकर स्कूल ऑफ थॉट, डल्लेवाल रोड, गोरया में घोषित किये जायेंगे।

मेरिट में आने वाले प्रतिभागियों को पुन : प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता के लिए 8 दिसंबर 2024 को डा. अम्बेडकर स्कूल ऑफ थॉट, डल्लेवाल गोरया में बुलाया जायेगा। उक्त जानकारी पुस्तक के अंतिम पृष्ठ पर उपलब्ध है।

अम्बेडकर मिशन सोसायटी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन चम्बा, सिहुंता डलहौज़ी, साहो, तीसा में प्रबुद्ध भारत फाउंडेशन के तत्वाधान मे करवाया जायेगा।

चम्बा में इस परीक्षा का संचालन अम्बेडकर भवन सुल्तानपुर में होगा। पुस्तक का मूल्य 50 रूपये है और चम्बा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी पुस्तक,  सुशील सूर्या ( M. No. 7018099208) से प्राप्त कर सकते हैं।

अम्बेडकर मिशन सोसायटी चम्बा तहसील सिहूंता में परीक्षा का आयोजन सामुदायिक भवन एवं अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी डेंठा हाल में किया जाएगा। इसके अलावा चोवाडी में डॉक्टर बी आर अंबेडकर भवन तरीमठ में भी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

संबंधित बुक्स लेने के लिए जगदीश चंद्र मोबाइल नंबर 9816644189 व्हाट्सएप पर संपर्क करे तथा परीक्षा के समय सभी परीक्षार्थियों का एंट्री फॉर्म तुरंत भर दिया जाएगा। कृपया सभी इच्छुक अभ्यर्थी अपने-अपने नाम इन व्हाट्सएप ग्रुपों पर डाल दें ताकि परीक्षार्थी संख्या भेजी जा सके।

जारी कर्ता: हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा खंड इकाई भटियात।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...