कोटला – व्यूरो
जिला काँगड़ा के उपमण्डल ज्वाली की तहसील कोटला के तहत ग्राम पंचायत नियांगल में प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत केवल एक मकान मिलने पर लोगों में खासा रोष देखने को मिला है।
पंचायत के उप प्रधान ठाकुर संदीप सिंह समकड़िया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 92364 मकान स्वीकृत हुए हैं लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे पंचायत को केवल एक ही मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत हुआ है।
उंन्होने बताया कि उपमण्डल की अन्य पंचायतों में जहाँ के जगह पर चालीस चालीस मकान एक ही पंचायतों को स्वीकृत हुए हैं। ठाकुर संदीप सिंह समकड़िया का कहना है कि जिस तरह से अन्य पंचायतों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिल रहे हैं। उसी तरह हमारी पंचायत को भी घर मिलने चाहिए।
उंन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केंद्रीय कैबिनेट मंत्री राजीव रंजन सिंह और सांसद राजीव भारद्वाज से अपील की है की नियांगल पंचायत में काफी लोग त्रासदी में बेघर हुए हैं और पंचायत में और भी लोग हैं जो काफी गरीब हैं। और उनके घर कच्चे हैं।और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए, जिससे कि वह अपना घर बना सके।