शाहपुर-नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला कांगड़ा की ओर से शाहपुर के बीआरसी कार्यालय में जिलास्तरीय गुरवंदन कार्यक्रम जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में प्रांत के अध्यक्ष पवन कुमार बतौर मुख्यातिथि तथा प्रांत उपाध्यक्ष हेमराज और कांगड़ा चंबा के विभाग प्रमुख डा. जोगिंद्र सिंह विशेष अतिथि शामिल हुए।
जिला मंत्री अजय आचार्य ने शिक्षक महासंघ के संगठन की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता पवन कुमार ने गुरु की महिमा पर अपने विचार रखे। उन्होंने शिक्षकों को वर्तमान परिपेक्ष्य गुरु की पदवी को पुनर्स्थापित करने पर बल दिया। कार्यक्रम के बाद में मंडी में प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा आयोजित प्रांत अधिवेशन को ले कर रूपरेखा बनाई गई।
इस अवसर पर जिला कांगड़ा चंबा विभाग प्रमुख डा. जोगिंद्र सिंह, जिला वित मंत्री देश राज, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र जमवाल, खंड अध्यक्ष शाहपुर सतीश शर्मा, खंड मंत्री पंकज धीमान, खंड कोटला विजय राणा, खंड शिक्षा अधिकारी प्रीतम ठाकुर, जिला सलाहकार युवराज अवस्थी, प्रधानाचार्य दुरगेला अनिल जरियाल, राजीव शर्मा, सुभाष, यशपाल, अरविंद, कमल ठाकुर, सजय तथा अमन महाजन उपस्थित रहे।