बिलासपुर, सुभाष
घुमारवीं थाना पुलिस बिना लोगो को जागरूक किए ही मास्क का चालान काटने मे मशगूल हो गई है जिसका स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई गई है ।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव रजनीश मेहता की अध्यक्षता में घुमारवीं थाना पुलिस प्रभारी रजनीश ठाकुर को 150 मास्क युवा कांग्रेस की ओर से दिए गए है तथा आग्रह किया कि गरीब असहाय लोगों का जबरन चालान न काटे उन्हें यह मास्क वितरित करें।
युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने घुमारवी थाना पुलिस को विश्वास दिलवाया है कि जब यह मास्क खत्म हो जाएंगे तो और मास्क दिए जाएंगे क्योंकि सरकार पुलिस प्रशासन को बाध्य कर रही हैं कि लोगों के बिना मास्क लगाए चालान होने चाहिए।
मेहता ने कहा की प्रदेश कांग्रेस हमेशा जनता की हितेषी रही है और जब से देश में कोरोना जैसी महामारी ने दस्तक दी है तब से लेकर आज दिन तक प्रदेश युवा कांग्रेस हमेशा जनता के साथ रही है और जनता व प्रशासन का सहयोग करती रही है और आगे भी करती रहेगी ,फिर भी अगर पुलिस को बिना मास्क लगाए का चालान काटना है तो यह सरकार के आशीन पदों पर विराजमान उन बड़े नेताओं से काटना शुरू करना चाहिए जो आए दिन हजारों की संख्या में मौजूद लोगों की चुनावी रैलियों कर रहे हैं ।
बिलासपुर जिला के दौरे पर आए मुख्यमंत्री व उनके सहयोगियों तथा जिला पुलिस कप्तान ने खुद जब फोटो सैशन करवाया था तो उसमें मास्क लगाना तो दूर ,उचित दूरी पालन की धज्जियां उड़ाई गई थी , तो उस समय जिला कप्तान कोई अपना रूतबा ही भूल गए थे ।
युवा कांग्रेस स्थानीय पुलिस प्रशासन से आग्रह करते हैं कि पहले लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार के द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने के लिए लाउड स्पीकर के माध्यम से जागरूक करें , अगर फिर कोई नियमों की अवहेलना करता है तो पुलिस प्रशासन उनके खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लाए और आए दिन बिना मास्क के चालान करने में पुलिस पिक एंड चूज का कार्य ना करके सभी को एक समान भावना से देखें ।
पुलिस प्रशासन से आग्रह है कि पहले जिनके पास मास्क नहीं है उन्हें मास्क देकर और सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश देकर एक बार चेतावनी दें कि वह भविष्य में ऐसा ना करें और जिन लोगों के पास मौके पर चालान भरने के पैसे ना हो उन्हें जबरदस्ती बाध्य ना करके उनका चालान कोर्ट में भेजा जाए ताकि जनता को कुछ राहत मिल सके और पुलिस और जनता का आपसी तालमेल भी बना रहे ।
युवा कांग्रेस पदाधिकारी रजनीश मेहता ने घुमारवीं पुलिस को आश्वासन भी दिया कि देश और प्रदेश में इस संकट की घड़ी में युवा कांग्रेस हमेशा जनता और प्रशासन के साथ है ।
इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस महासचिव अरविंद कालिया , जिला युवा कांग्रेस प्रवक्ता विकास गर्ग ,जिला एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज,घुमारवीं ब्लॉक युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, गौरी शंकर, अनिश शर्मा आदि भी मौजूद रहे है ।