प्रदेश में स्कूल खुलते ही लौटी रौनक, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह।

--Advertisement--

व्यूरो, रिपोर्ट 

हिमाचल के स्कूलों में सोमवार को रौनक लौटी। प्रदेश में पांचवीं और आठवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की एसओपी के तहत नियमित कक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। कुल्लू जिले में छात्र मास्क लगाकर स्कूलों में पहुंचे। स्कूल पहुंचने पर छात्रों की थर्मल स्कैनिंग की गई।

स्कूलों में सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। कोविड नियमों के तहत स्कूलों में पढ़ाई की जा रही है। पांचवी से बारहवीं कक्षाओं समेत आईटीआई की कक्षाएं भी आरंभ हो गई है।

निजी स्कूलों में जहां विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि देखी गई। वहीं सरकारी स्कूलों में पहले दिन संख्या कम रही। ढालपुर के कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल के एमडी सुरेश कुमार ने कहा कि कोरोना नियमों के अनुसार उचित शारीरिक दूरी के साथ पढ़ाई की जा रही है।

शीतकालीन छुट्टियों वाले सरकारी स्कूलों में 15 फरवरी से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए लंच टाइम एक साथ नहीं होगा।

स्कूलों में विद्यार्थियों के बीच उचित शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए हर कक्षा के लिए अलग-अलग लंच का समय होगा।

अधिक विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूलों में एक दिन छोड़कर नौवीं और जमा एक कक्षा के विद्यार्थियों को बुलाने की योजना भी कई स्कूलों ने बनाई है।

पांचवीं, आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा की रोजाना कक्षाएं लगेंगी। न प्रार्थना सभाएं होंगी और न खेलकूद के पीरियड लगेंगे। अगर किसी कक्षा में अधिक विद्यार्थी हैं तो उन्हें निर्धारित शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अलग-अलग कमरों में बैठाया जाएगा।

इंजीनियरिंग और बहुतकनीकी कॉलेज भी खुल गए हैं। इन संस्थानों में भी एसओपी के तहत कक्षाएं लग रही हैं। प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में आठ फरवरी से नियमित कक्षाएं लगेंगी।

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुुमार शर्मा ने बताया कि पांचवीं और आठवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं शुरू हो गई हैं। स्कूलों में विद्यार्थियों के बीच उचित शारीरिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...