रैत्त, नितिश पठानियां
प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने रैत्त काँग्रेस कार्यलय से शाहपुर की जनता से करोना वायरस के दूसरे स्ट्रेन से लड़ने की अपील । पठानिया ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों का ईमानदारी से पालन करे जिससे खुदको, परिवार , गाँव , जिला और प्रदेश को इस भयंकर बीमारी से दूर किया जाए।
पठानिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने करोना वायरस के बक्त भी आगे आ कर जनता की सेवा की ओर अब फिर से गाँव गाँव मे आपदा प्रबंधन कमेटीयो को आगे आने के लिए आह्वान किया है। पठानिया ने कहा कि जो पहले की कमेटियां बनी थी उनको ही दुबारा से जनता की सेवा करने के लिए जिमेदारी सौपी है।
प्रदेश काँग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने पूर्व राष्ट्रीय काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य के सुधार की कामना की और आशा की, बह जल्द से इस करोना वायरस की बीमारी से लड़ कर बाहर निकलेंगे । पठानिया ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने सरकार को जो सुझाब दिया है कि देश मे 18 साल से ऊपर हर ब्यक्ति को बेक्सिन की डोज लगाई जाए उसका समर्थन करता हूं।
केवल सिंह पठानिया ने कहा कि इस बीमारी से लड़ने के लिए देश की सरकार को बेक्सिन की रफ्तार बढ़ानी चाहिए। जिससे देश की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करे। पठानिया ने कहा कि प्रदेश का हर नागरिक ईमानदारी से इस भयंकर बीमारी से लड़ने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करे।