काँगड़ा, राजीव जस्वाल
हिमाचल प्रदेश में सोमवार से कोरोना कर्फ्यू के तहत सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। सड़कों पर जरूरी सेवा देने वाले इक्का दुक्का वाहन ही नजर आ रहे हैं। अनावश्यक बाहर निकलने वालों को पुलिस सबक सिखा रही है व वापस घर भेज रही है। शिमला से लेकर बिलासपुर, ऊना, मंडी व कांगड़ा के बाजार व सड़कों पर पुलिस का पहरा है। जिला कांगड़ा में धर्मशाला सहित ज्वालामुखी में पुलिस सड़कों पर तैनात है।
जिला कांगड़ा के गगल चौक पर कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानदारों को कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए आगाह करते कांगड़ा के एसडीएम अभिषेक वर्मा और डीएसपी सुनील राणा।
मंडी जिला सहित उपमंडल जोगेंद्रनगर में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किए गए कोविड कर्फ्यू के नए आदेशों की पालना करवाने के लिए पुलिस सुबह से सड़क पर तैनात हो गई। सोमवार सुबह से ही आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। सड़क पर अनावश्यक घूमने वालों को रोकने के लिए पुलिस ओर प्रशासन की टीम जगह-जगह सड़कों पर उतर आई है।
बेवजह सड़कों पर घूमने वालों की खूब क्लास भी पुलिस और प्रशासन ने लेना शुरू कर दिया है। साथ हाईवे की सडको पर मस्ती कर रहे कई दो पहिया बाहन सवार को पुलिस ने फटकार लगाकर घर वापसी भी करवाई। एसडीएम जोगेंद्रनगर अमित मैहरा के आदेशों की पालना करते हुए पुलिस की कई टीमें समूचे क्षेत्र में निगरानी के लिए सड़कों पर उतरी हैं।
जिला कांगड़ा में ज्वालामुखी पुलिस थाना के तहत कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवाजाही करने वाले वाहन चालकों से पूछताछ करते कर्मी।