लुधियाड, शिबू ठाकुर
जैसा कि आप जानते हैं काव्य वर्षा द्वारा लिखित एक और लघु फ़िल्म 10 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है रीलीज़ से पहले ही ओसिस इंटरकॉन्टिनेंटल फ़िल्म फेस्टिवल में फ़िल्म का चयन हुआ है बहुत जल्द यह लघु फ़िल्म इस महोत्सव में दिखाई जाएगी. इसके निर्देशक एक्लव्य सेन ओर प्रोड्यूसर आशीष वशिष्ठ जी है. वो इसमें मुख्य भूमिका में भी नज़र आएंगे. उनकी बेटी इशिता ने इस फ़िल्म में अभिनय किया है जो कि पहले भी दो लघु फिल्मों में दिखाई दे चुकी है.
द पिलो के लिए इशिता को काफी सराहना मिली थी. काव्य वर्षा ने पत्रकारों को बताया यह एक पिता और बेटी की वार्तालाप पर आधारित है. पॉकेट मनी लघु फ़िल्म एक अच्छी सीख देती हुई नजर आती है. क्या सीख देती है? यह 10 जुलाई को पता देखने के बाद ही तय होगा.
उन्होंने यह भी बताया कि उनकी 2 औऱ लघु फिल्मों और काम शुरू हो चुका है पॉकेट मनी 9 और फ़िल्म महोत्सव को भेजी गई है जिसमे 5 अंतरराष्ट्रीय ओर 4 राष्ट्रीय हैं.