इंदौरा -शम्मी धीमान
पैलेस कमेटी इंदौरा , नूरपुर , फतेहपुर व ज्वाली ने सरकार से आग्रह किया कि अगर सरकार ने कोविड – 19 की नई गाइडलाइंस जारी करने का निर्णय लिया है तो निर्णय लेने से पहले हमारी रोजी रोटी का भी ध्यान रखा जाए क्योंकि सभी पैलेस मालिको ने बैंक से लोन ले रखा है तथा परिवार का पालन पोषण , बच्चो की पढ़ाई इसी कारोबार पर निर्भर है|
इस मीटिंग में सभी ने एकमत होकर निर्णय लिया है की अपनी बीतिय व आर्थिक स्थिति को सरकार के ध्यान मे लाया जाए और अगर सरकार आने वाले समय में पैलेस को खुला रहने देती है तो पैलेस मालिकों की तरफ़ से कोविड – 19 के नियमो का पालन किया जाएगा उम्मीद है कि सरकार हमारी मांगों को ध्यान मे रखते हुए उचित निर्णय लेगी , यह मीटिंग विजय कुमार , विशाल सिंह , अमरीक सिंह , लवजिंदर सिंह , निक्का कटोच , हीरा , आनंद , स्वरूप सिंह व अन्य लोगो की उपस्थिति मे संपन्न हुई|
इस मीटिंग में पैलेस कमेटी ने सरकार से मांग कि है कि पैलेस कमेटी को पिछले दो सालों से बहुत घाटा हुआ है जिससे वह आर्थिक रूप से टूट चुके है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पैलेस कमेटी ने सरकार से आग्रह किया है कि आने वाले समय में भी पैलेस वालो का ध्यान रखा जाए|
क्योंकि कई पैलेस वालो ने पैलेस बनाने के लिए बैंक से कर्ज लिया है लेकिन पैलेस न चलने की वजह से पिछले दो वर्षो से बहुत नुकसान पहुंचा है पैलेस कमेटी ने कहा कि अब हालत इतनी दयनीय हो चुकी हैं की बैंक वाले अब लोन पूरा करने के लिए बार बार बोलते रहते है लेकिन काम न होने के कारण वह कर्ज नहीं चुका पा रहे हैं।