पूर्व पंचायत प्रधान और पंचायत सचिव पर 40 लाख घोटाले का आरोप, मामला दर्ज

--Advertisement--

शिमला- जसपाल ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की शिमला के विकास खंड निरमंड की पोशना पंचायत की पूर्व प्रधान और पंचायत सचिव पर 40 लाख रुपये का घोटाले करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। दोनों पर वर्ष 2016 से 2020 तक जाली बिल लगाने, रिश्तेदारों को लाभ देने, अमीरों को बीपीएल सूची में डालने समेत एक दर्ज गड़बड़ियां करने का आरोप है। शिकायत के आधार पर सिविल जज आनी की अदालत ने पुलिस थाना ब्रौ को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।

डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर तत्कालीन पंचायत प्रधान इंदिरा देवी और पंचायत सचिव जसवीर गुप्ता के खिलाफ पुलिस थाना ब्रौ में धारा 420, 467, 468, 471 और 201 के तहत केस दर्ज किया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौर हो कि वर्ष 2020 में पोशना पंचायत के गाजरू राम और वेद ठाकुर ने पंचायत में हुए विकास कार्यों पर सवाल उठाए थे और इसकी शिकायत सिविल कोर्ट आनी में की थी।

कोर्ट में दर्ज शिकायत में जाली दस्तावेजों और धांधलियों से करीब 38 से 40 लाख रुपये के धन की हेराफेरी का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ताओं ने कोर्ट को बताया कि आरोपियों ने 30 हजार और 20,001 के जाली बिल तैयार करने, नागरिक आपूर्ति विभाग के बजाय अनाधिकृत व्यक्तियों से सीमेंट खरीदने, बीपीएल सूची में अमीर लोगों के नाम डालने, एक व्यक्ति के नाम एक ही तारीख में दो मस्टररोल बनाने, लेखा परीक्षा रिपोर्ट में लगभग 38.540 लाख की हेराफेरी की है।

इस मामले में बीडीओ कार्यालय ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि रंदल से पनाशी सड़क पर 5 लाख रुपये खर्च हुए, जबकि इसमें आरोपियों ने तीन लाख से अधिक का गबन किया। पंचायत घर से श्मशान घाट और कैंची से खाटल तक पैदल रास्ता दो बार बना हुआ दिखाया, जबकि यह एक बार बना। महिला मंडल भवन, युवा मंडल भवन बड़गई और सामुदायिक भवन रंदल के निर्माण में भी हेराफेरी के आरोप लगाए हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...