हिमाचली मूल के पूर्व किक्रेटर यशपाल शर्मा के निधन पर शोक जताते हुए हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन ने श्रद्धांजलि दी है। पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए नादौन में मैच आफिशियल व क्रिकेट खिलाडियों ने इस पूर्व बल्लेबाज को श्रद्वांजलि दी।
व्यूरो, रिपोर्ट
हिमाचली मूल के पूर्व किक्रेटर यशपाल शर्मा के निधन पर शोक जताते हुए हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन ने श्रद्धांजलि दी है। पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए नादौन में मैच आफिशियल व क्रिकेट खिलाडियों ने इस पूर्व बल्लेबाज को श्रद्वांजलि दी।
इस मौके पर दो मिनट का मौन भी रखा गया। नादौन के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता के हमीरपुर व किन्नौर की टीमों के मध्य खेले जाने वाले मैच के शुरू होने पहले मैच आफिशियल व दोनों टीमों के खिलाडिय़ो ने बाजू पर काले रिब्बन बांध कर पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा को श्रदांजलि दी।
डायरेक्टर एचपीसीए व जिला हमीरपुर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने बताया कि पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा हिमाचल के ऊना से सबंध रखते थे। मध्यक्रम के बल्लेबाज रहे यशपाल शर्मा 1983 में विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे थे।
क्रिकेट से संन्यास के बाद उन्होंने कमेंटेटर के रूप में भी कार्य किया। बताया कि भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे यशपाल शर्मा के निधन से क्रिकेट जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। यशपाल शर्मा न सिर्फ अच्छे क्रिकेटर थे, बल्कि अच्छे इंसान भी थे। वह भारतीय क्रिकेट का एक मजबूत स्तंभ थे। उनके जाने से क्रिकेट जगत को बड़ा आघात लगा है।
सोमवार को उन्हें मैच आफिशियल , हमीरपुर व किन्नौर की टीमों के खिलाडिय़ों सहित महासचिव अनिल भाटिया, रिपन ङ्क्षसह, संजय ठाकुर आदि ने पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा को विनम्र श्रद्धांजलि दी।