जवाली, माधवी पंडित:
कांग्रेस जिला परिषद कांगड़ा व बीडीसी नगरोटा सूरियां पर अपना बर्चस्व कायम करेगी क्योंकि कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है। यह बात प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार ने जवाली में प्रेसवार्ता के दौरान कही। चौधरी चन्द्र कुमार ने कहा कि जिला परिषद कांगड़ा में चेयरमैन व वाइस चेयरमैन तथा बीडीसी नगरोटा सूरियां में चेयरमैन व वाइस चेयरमैन कांग्रेस के ही बनेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास इसके लिए पूर्ण बहुमत है तथा इसके अलावा आजाद भी कांग्रेस के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अपना जनाधार खो चुकी है तथा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि भाजपा खरीद-फरोख्त करने में जुटी है तथा कांग्रेस के जीते हुए जिला परिषद सदस्यों व बीडीसी सदस्यों को डरा-धमका रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज से प्रदेश की जनता आहत है तथा पंचायती चुनावों में जनता ने भाजपा को इसका मुंहतोड़ जबाब दिया है।
उन्होंने कहा कि देश की भाजपा सरकार ने हर सेक्टर को निजी हाथों में दे दिया है। रेल-जहाज सहित अब किसानों को भी कारपोरेट के हाथों की कठपुतली बनाने की कोशिश में भाजपा सरकार लगी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को ही बेच दिया है। महंगाई, बेरोजगारी व भ्र्ष्टाचार चरमसीमा पर है।
पेट्रोल-डीजल- रसोईगैस के दाम चरमसीमा पर हैं। उन्होंने कहा कि सस्ते राशन व गैस पर मिलने वाली सब्सिडी को भी बन्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा चन्द दिनों की मेहमान रह गई है जिसके चलते अब बुझते दीये की भांति फड़फड़ा रही है।