बिलासपुर, सुभाष चंदेल
पूर्णम माल बिलासपुर के एम.डी. अजय हांडा रोटरी क्लब बिलासपुर के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। उनकी ताजपोशी पर रोटरी क्लब ने ‘अध्यक्षीय स्थापना समारोहÓ का आयोजन पूर्णम मॉल में आयोजित किया।
इस समारोह में रोटरी जिला सैक्रेटरी एडमिन रोटेरियन धर्मेंद्र राणा ने मु यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि हमीरपुर के सहायक गवर्नर चंदन भारद्वाज समारोह के विशिष्ट अतिथि रहे। मु यातिथि एवं स्थापना अधिकारी धर्मेंद्र राणा ने रोटरी क्लब बिलासपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय हांडा को रोटरी कालर पहना कर उन्हें विधिवत कार्यभार संभाला।
उन्होंने अध्यक्ष अजय हांडा, नए क्लब सैक्रेटरी सी.एल. गुप्ता व उनकी नई टीम को विधिवत रूप से पद व गोपनीयता की शपथ भी दिलवाई। कार्यभार संभालने के इस समारोह में रोटरी क्लब मंडी के अध्यक्ष मनीष सूद एवं क्लब सैके्रटरी विजय कश्यप, सुदंर नगर रोटरी क्लब से रामपाल गुप्ता, हमीरपुर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष अमरजीत अत्रि व घुमारवीं रोटरी क्लब के अध्यक्ष विशेष रूप से शामिल हुए।
अपने संबोधन में अजय हांडा ने कहा कि रोटरी क्लब सेवा व मदद करने के सिद्धांत को लेकर चलता है व उनकी सोच है कि क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग से वे जिला के आॢथक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह आदि में क्लब के माध्यम से मदद करेंगे। वहीं रोटरी के नियमों के अनुसार अन्य सेवा कार्यों के पिछली गति बरकरार रखी जाएगी।
इस अवसर पर अजय हांडा ने अपनी नई टीम भी घोषित की। इस नई टीम में रौड़ा सैक्टर के रोटेरियन दिनेश कुमार शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बैरी के सुरेंद्र कपिल उपाध्यक्ष, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मदन चंदेल कोषाध्यक्ष व संजय सैणी को सह सचिव की जि मेवारी संभालेंगे जबकि रोटेरियन चंदन शर्मा व अश्विनी चोपड़ा सार्जेंट एट आर्मस की जि मेवारी संभालेंगे।
वहीं हरिओम सरीन मैंबर चेयर एवं क्लब ट्रेनर, टी.सी. सैणी कार्यकारी सचिव व भूपेंद्र टाडू सी.एस.आर. चेयर की जि मेवारी संभालेंगे।
5 रोटेरियन बोर्ड ऑफ डायरैक्टरर्ज में शामिल किए गए हैं जिनमें डा. टी.डी. टंडन को डायरैक्टर क्लब सॢवसिज, एन.आर. शर्मा को डायरैक्टर क यूनिटी, नरेंद्र खन्ना को डायरैक्टर वोकेशनल, स्ट्राईकर हांडा को डायरैक्टर इंटरनैशनल व संजीव शारदा को डायरैक्टर न्यू जनरेशन नियुक्त किया गया है।
वहीं क्लब चेयर्ज में रोटेरियन सुनील गुप्ता को फाऊंडेशन चेयर, भीष्म शर्मा को सॢवस प्रोजैक्ट चेयर, बिनता गुप्ता को विंस चेयर, नीलम टाडू को लिटरेसी चेयर, ममता हांडा को पोलियो चेयर, विनोद कौशल को क्लब प्रशासन व एक्शन चेयर, जगमोहन गुप्ता को डिजास्टर मैनेजमैंट चेयर, सुखदेव शर्मा को छात्रवृत्ति कमेटी चेयर, बासुदेव शर्मा को फैलिसिटेशन चेयर, हरीकृष्ण गुप्ता को पर्यावरण एवं पौधारोपण चेयर, विशाल ङ्क्षसह ठाकुर को पब्लिक इमेज चेयर, रमेश गुप्ता को स्टेज मैंटर पब्लिसिटी चेयर, अधिवक्ता अश्विनी वात्स्यायन को लीगल एडवाईजर चेयर व रमेश शर्मा को एडवाईजरी कमेटी चेयर की जि मेवारी सौंपी गई है।
इस समारोह में कुछ नए सदस्य भी रोटरी क्लब बिलासपुर में शामिल हुए। इन नए सदस्यों को मु यातिथि व स्थापना अधिकारी धर्मेंद्र राणा ने रोटरी पिन प्रदान कर उन्हें विधिवत रोटरी क्लब में शामिल किया। इन नए सदस्यों में अधिवक्ता अनुराग शर्मा, व्यवसायी संजीव कुमार, विशाल ङ्क्षसह ठाकुर, डा. आस्था टंडन, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या किरण टंडन, हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक सीमित कंदरौर शाखा की वरिष्ठ प्रबंधक सीमा हांडा, अग्रणी व्यवसायी नरेश कुमार शामिल रहे।