पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ

--Advertisement--

मुनि की रेती, अतुल उनियाल 

आज 28 सितम्बर 2021 (मंगलवार) से पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज, ढालवाला, ऋषिकेश में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया।

खेल महोत्सव का शुभारंभ नरेन्द्रनगर विधासभा कांग्रेस के प्रत्याशी एवं समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु बिजल्वाण , वार्ड नंबर 10 ढालवाला के वर्तमान समय में सभासद विनोद सकलानी, विद्यालय के प्रबन्धक हर्षमणि व्यास जी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बड़ोनी द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ किया गया।

इस शुभ अवसर पर वार्ड नंबर 10 के सभासद विनोद सकलानी ने छात्रों को शुभकामना देते हुए सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा का आवाह्न किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि हिमांशु बिजल्वाण ने छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा कि विद्यालय के छात्रों ने हमेशा क्षेत्र में निश्चित रुप से क्रांन्ति लाने का काम किया है।

आगे भी विद्यालय के छात्र खेल के रुप में विद्यालय का नाम रोशन करने का कार्य करें। विद्यालय प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहा है। विद्यालय के प्रबंधक हर्षमणि व्यास ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा संदेश दिया कि छात्र विश्व बंधुत्व की भावना से चलें। छात्रों में सहयोगिता की भावना आए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल महोत्सव का उद्देश्य प्रत्येक छात्र को खेल में प्रतिभाग करवाना है। खेलों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। इससे छात्रों का सर्वागीण विकास होता है खेलों के द्वारा छात्रों की प्रतिभाओं को भी पहचाना जाता है।

मुख्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर 100 मीटर की रेस को प्रारम्भ किया गया। खेल महोत्सव के प्रथम दिवस पर (अंडर -14) 100 मी दौड प्रतियोगिता मे अनुप कुडियाल (8), रोहित कुमार (9ब), अमन भट्ट (8) ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात (अंडर -17) 100 मी दौड प्रतियोगिता में प्रियांशु पेटवाल(12अ), सुजीत राम(10ब) तथा अभिनव प्रजापति (11ब) ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। (अंडर -19) 100 मी दौड प्रतियोगिता में प्रियांशु पुण्डीर (12ब), आयुष राणा (9अ) तथा संजय नेगी (11अ) ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

(अंडर -14) 200 मी दौड प्रतियोगिता मे ं अनुप कुडियाल (8), आदि अनन्त रतूडी (10 अ) तथा रोहित कुमार (9ब) ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात (अंडर -17) 200 मी दौड प्रतियोगिता में शुभम पासवान (11ब), सुमित बहुगुणा (10 ब) एवं शुभम भण्डारी (10ब) ने संयुक्त रुप से तथा अभिनव प्रजापति (11ब) ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। (अंडर -19) 200 मी दौड प्रतियोगिता में अंकुश नौटियाल (12ब), आदित्य रावत (12ब) तथा प्रियांशु पुण्डीर (12ब) ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। (अंडर -14) गोला फेंक प्रतियोगिता में सोहन सिंह (8), रजत कण्डवाल (9ब) तथा अनुप कुडियाल (8) ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। (अंडर -17) गोला फेंक प्रतियोगिता में अंकित पोखरियाल (12अ), अजीत राजभर (12अ) तथा रेहान बन्दोलिया (12डी) ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। (अंडर -19) गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रियांशु पुण्डीर (12ब), विवेक राणा (12ब) तथा अंकुश नौटियाल (12ब) ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम में दिनेश सकलानी, अनीता भट्ट, बीरेन्द्र किशोर गौड, नवनीश शर्मा,, देवराज बिष्ट, प्रभाकर भट्ट, सुनील राजपूत, बिशन सिंह नेगी, आशीष चैहान, दिवीश्ंाकर नैथानी, सच्च्दिानन्द व्यास, नरेश पुंडीर, जयेन्द्र चमोली, विपिन डोभाल, रजत सेमवाल, सुबोध डोभाल, कीर्ति नौटियाल, विक्रमा देवी, रमेश गुन्सोला आदि का सक्रिय योगदान रहा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...