बिलासपुर- सुभाष चंदेल
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के तहत स्वारघाट के टाली मुहाल में बना जा रहे अंडर बाईपास पुल के निर्माण के लिए कंपनी साथ लगते खंभे से बिजली चोरी कर रही थी।
फोरलेन विस्थापित एवं प्रभावित समिति के महासचिव मदन लाल ने वीडियो बनाकर बिजली चोरी करने के मामले की शिकायत बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता को भेजी। अब कंपनी से जुर्माना वसूलने की तैयारी है।
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के दूसरे फेज के तहत स्वारघाट के टाली मुहाल में फोरलेन निर्माण कंपनी अंडर बाईपास ब्रिज का निर्माण कर रही है। पुल का कार्य करीब तीन माह से चल रहा है।
समिति महासचिव ने बिजली चोरी की वीडियो बनाई और स्वारघाट के कनिष्ठ अभियंता को भेजी। शिकायत के बाद लाइनमैन को मौके पर भेजा गया। लाइनमैन ने मौके पर देखा तो खंभे से तार लगाकर पुल निर्माण के लिए बिजली चोरी की जा रही थी।
बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता विनय कुमार ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद मौके पर गए कर्मचारी ने देखा कि बिजली का तार खंभे से बिछा था। यह कनेक्शन चोरी से लिया गया था।
पुल का निर्माण कर रही कंपनी पर बिजली चोरी करने पर जुर्माना किया जा रहा है। कंपनी से पिछले वोल्टेज के हिसाब से पिछले तीन माह का जुर्माना वसूला जाएगा। यह 12 से 14 हजार रुपये होगा।